Vaibhav Fellowship : वैभव फेलोशिप के लिए करें आवेदन, 31 जुलाई 2023 तक कर सकते है अप्लाई
पीएचडी/एमडी/एमएस डिग्री धारक उम्मीदवार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, नई दिल्ली द्वारा दी जा रही वैभव फेलोशिप 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। विदेश में रहने वाले वेएनआरआई, पीआईओ व ओसीआई आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीएचडी/ एमडी/एमएस की डिग्री प्राप्त की हो।
आवेदक टॉप 500 क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी-रैंक वाले शैक्षणिक/अनुसंधान/औद्योगिक संगठनों में रिसर्च एंड डिवेलपमेंट के एक साबित ट्रैक रिकॉर्ड के साथ रिसर्चर होना चाहिए। आवेदक को तीन सालों तक प्रत्येक वर्ष एक से दो महीने के लिए भारतीय संस्थान में रिसर्च करने के लिए इच्छुक होना चाहिए। फेलोशिप के तहत 5,000 यूएस डॉलर व अन्य लाभ प्राप्त होंगे। आवेदकर्ता 31 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। www.b4s.in/dh/VAIB6(http://www.b4s.in/dh/VAIB6)