खबर छपते ही चकाचक राजस्व विभाग का परिसर

By: Jun 3rd, 2023 12:16 am

निजी संवाददाता-सरकाघाट
दिव्य हिमाचल में प्रमुखता से छपी खबर अनदेखी का शिकार हुआ राजस्व विभाग के परिसर खस्ताहाल का दूसरे दिन ही असर देखने को मिल गया। खबर छपते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और नगर परिषद को राजस्व विभाग परिसर में पड़े कूड़े कबाड़ को उठाने के आदेश दे दिए। जिस पर नगर परिषद के अध्यक्ष कश्मीर सिंह, उपाध्यक्ष ध्यान सिंह और विपुल राणा ने तुरंत कारवाई करते हुए परिसर के आंगन में लगे कूड़े कचरे के ढेरों को एक दर्जन सफ ाई कर्मचारियों सहित दो तीन घंटों मे खाली कर चका चक कर दिया। जिससे आस पास के लोगों ने राहत भरी सांस ली। बता दें कि मेन बाजार में स्थित शिव मंदिर के पीछे लाखों रुपए से निर्मित राजस्व विभाग के परिसर को बने हुए करीब 30 वर्ष हो चुके हैं। जब से यह भवन बना है तब से विरान पड़ा है और जर्जर हालत में ढहने की कगार पर खड़ा है।

इसे खाली पड़ा देख नगर परिषद ने यहां कुडे कचरे के ढेर लगा कर रख दिए थे जिससे चारो ओर गंदगी फैल गई थी और भांग के पौधों का जंगल उग आया था। गौर रहे कि ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा इस मुद्दे को उठाया था। शुक्रवार को राजस्व परिसर को साफ सुथरा देख परिषद के अध्यक्ष प्रकाश चंद चौहान, कुलदीप गुलेरिया, रामलाल शर्मा, नेकराम शास्त्री और रणजीत सिंह बहुत खुश हुए और प्रशासन व नगर परिषद के कार्य की भूरी भूरी सराहना की और उम्मीद जताई है कि सारे शहर की स्वच्छता का नगर परिषद ऐसे ही ख्याल रखेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App