झंडा रस्म-टमक की चोट पर बाबा वीरभद्र मेला शुरू

By: Jun 4th, 2023 12:19 am

बास्केटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा ने किया ध्वजारोहण, पड़ोसी राज्यों के पहलवान भी लड़ाएंगे दांव-पेंच

जिला संवाददाता- कांगड़ा
झंडा रस्म की अदायगी व टमक की चोट के साथ तीन दिवसीय बाबा वीरभद्र मेला शनिवार को शुरू हो गया है। शुक्रवार को बाबा वीरभद्र को निमंत्रण दिया गया । शनिवार को बास्केटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा ने ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर वीरभद्र मंदिर के पुजारी ने संस्कृत के श्लोकओं के साथ मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना कर इस प्रक्रिया को पूरा करवाया गया। इस मेला में प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के दिग्गज पहलवान भी हाथ आजमाएंंगे। मेले में लोगों ने अपनी दुकानें सजा दी है। हालांकि मंडी समिति कांगड़ा द्वारा अपने भूमि कवर कर लेने के बाद यहां परंपरागत मेला आयोजित करने में अड़चनें आए हैं। बावजूद इसके यहां लोगों ने अपनी दुकानें सजाई हैं और झूले भी लगाए गए हैं ।

मेले में लोग छिंज के साथ-साथ झूलों का भी लुत्फ उठाएंगे। जलेबियों के साथ चाट-पापड़ी जैसे व्यंजनो का जायका भी लोग लेंगे। बताया जाता है कि भूपेंद्र अजनाला प्रवीण कुहाली डेरा बाबा नानक के मेजर सहित दर्जनों दिग्गज पहलवान इस छिंज में हिस्सा लेने आ रहे हैं, जिसे लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। छिंज में जीत हासिल करने वाले पहलवान को 31 हजार रुपए की नकद राशि के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी और छोटी माली 91 सौ रुपए की होगी। झंडा रस्म की अदायगी के मौके पर प्रधान राजकुमार जसवाल, अमन वालिया, अशोक कुमार, सतपाल सोनी, प्रेम बल्लारू, हरबंस लाल, प्रवीण कुमार व ज्ञानचंद सहित तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया। पांच जून को समापन अवसर के ऊपर कांगड़ा क्षेत्र के विधायक पवन काजल मुख्य अतिथि होंगे । इस पावन वीरभद्र मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों व राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए लोगों की गहरी श्रद्धा और आस्था है । । मनीष शर्मा ने इस मौका पर कहा कि मेले और उत्सव हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं, इसलिए इन्हें धूमधाम से आयोजित किया जाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App