बिलासपुर की चारुप्रिया बाल सदन में रखेगी अपनी बात

By: Jun 4th, 2023 12:01 am

अभिषेक सोनी-बिलासपुर
आगामी 12 जून को हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर की अध्यक्षता में राज्य ऐतिहासिक बाल सत्र् का साक्षी बनने जा रहा है। इस विशेष सत्र् के लिए देश भर से 68 बच्चों का चयन किया गया है, जिसकी प्रक्रिया कुल तीन माह चली थी। अब यह बाल प्रतिनिधि बाल मुद्दों पर अपनी आवाज शिमला स्थित विधानसभा भवन में मुखर करते नजर आएंगे। जिसमें बिलासपुर के लिए यह गर्व की बात होगी, क्योंकि ग्लोरी पब्लिक विद्यालय की कक्षा नौवीं में पढ़ रही छात्रा चारुप्रिया का चयन इस सत्र् के लिए किया गया है।

14 वर्षीय चारुप्रिया ने अपनी वीडियो एंट्री डिजिटल बाल मेला को भेजी थी, जिसमें उन्होंने विशेष बाल सत्र् में शिक्षा मंत्री के लिए अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा को सुधारना है तो पहले हमें शिक्षकों की गुणवत्ता के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना होगा। इसके बाद शिक्षा नीति में बदलाव कर, शिक्षा को व्यवहारिक बनाकर बच्चों को रोजगार हेतु तैयार करना होगा। छह जून को यह पता चलेगा की हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र् में क्या चारुप्रिया क्या शिक्षा मंत्री बनकर अपनी बात रख पाएंगी या विपक्ष में खड़े होकर शिक्षा मंत्री के सामने अपने प्रस्ताव रखेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App