अनुबंध नियम बदलेंगे, फिर शिक्षक टीचर भर्ती, कैबिनेट से मंजूर 5291 पदों के लिए अभी थोड़ा इंतजार

By: Jun 4th, 2023 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला

हिमाचल में बड़े स्तर पर होने जा रही शिक्षकों की भर्ती के लिए अभी थोड़ा वक्त लगेगा। कैबिनेट ने 17 मई को हुई बैठक में एलीमेंट्री शिक्षा विभाग में ही 5291 पद एक साथ मंजूर कर दिए थे। पहले से मंजूर पदों को मिला दें, तो करीब 6000 टीचर एक साथ भर्ती होने हैं, लेकिन 17 मई के फैसले के बाद अब भी एलीमेंट्री शिक्षा विभाग राज्य सरकार से मिलने वाली इस मंजूरी का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही भर्ती एजेंसी यानी लोक सेवा आयोग को रिक्विजिशन जाएगी। 17 मई की कैबिनेट में एलीमेंट्री शिक्षा विभाग में 5291 शिक्षकों की भर्ती की मंजूरी दी गई थी। इसमें टीजीटी आट्र्स के 1070, टीजीटी नॉन मेडिकल के 776, टीजीटी मेडिकल के 430, शास्त्री के 494 और जेबीटी के 2521 पद थे, लेकिन यह मंजूरी कंडिशनल है। कैबिनेट ने इस शर्त के साथ यह मंजूरी दी है कि विभाग को पहले कार्मिक और वित्त विभाग से क्लीयरेंस लेनी होगी। इसके बाद जब फाइल कार्मिक विभाग में आई तो उसमें अभी यह लिखा गया है कि अभी अनुबंध नियमों में बदलाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कैबिनेट ने 13 अप्रैल को अपने फैसले में अनुबंध नियमों में परिवर्तन का निर्णय लिया था।

इसमें अनुबंध कर्मचारियों की सेवा अवधि और वेतन दोनों को दोबारा निर्धारित किया जा सकता है। इसकी अधिसूचना अभी कार्मिक विभाग और वित्त विभाग में लंबित है। अधिसूचना होने के बाद सभी विभागों को इन नियमों को अडॉप्ट करना होगा। जब सभी विभाग इन नियमों को अपना लेंगे और इसकी अधिसूचना जारी कर देंगे तो उसके बाद संशोधित नियमों के अनुसार नए पद भरने की रिक्विजिशन जाएगी। लोक सेवा आयोग ने इसी प्रक्रिया के इंतजार में अभी तक क्लास थ्री के लिए भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किए हैं, जो भर्ती विज्ञापन हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने जारी कर दिए थे, उनको दोबारा विज्ञापित करने से पहले भी लोक सेवा आयोग विभागों से नए सिरे से रिक्विजिशन मांग रहा है। इसका मतलब यह हुआ कि फिर नहीं होने वाली भर्ती नए अनुबंध नियमों के तहत चली जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App