राष्ट्र निर्माण में लड़कियों का योगदान महत्वपूर्ण

कनैड में सलवाहन खंड की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में सांसद प्रतिभा सिंह ने नवाजे खिलाड़ी

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड में 14 वर्ष से कम सलवाहन खंड की तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिभा सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय जनता व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए लड़कियों का महत्वपूर्ण योगदान है। लड़कियां आज विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। खेलों के क्षेत्र में देश व विदेश भारत का नाम रोशन कर रही हैं। लोकसभा सदस्य प्रतिभा सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी निधि से दस हजार रुपये देने की तथा विद्यालय के भवन के लिए बीस लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने वालीबॉल में प्रथम यूनीवर्सल स्कूल कनैड द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छम्यार, कबड्डी में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजवाडी़, खो-खो यूनिवर्सल माडल स्कूल कनैड, द्वितीय विश्व भारती माडल स्कूल कनैड, बैडमिंटन में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, द्वितीय विश्व भारती मॉडल स्कूल कनैड, योगा में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, द्वितीय सनराइज पब्लिक स्कूल भराडी़, एकल गायन में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्यांजी, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ, समूह गान में प्रथम मॉडल हाईटेक सलवाहन, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महादेव, लोकनृत्य में प्रथम मॉडल हाइटेक सलवाहन द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, भाषण में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड द्वितीय सनराइज पब्लिक स्कूल भराडी़, चैस में राधिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़ में प्रथम डिंपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटगढ़ शगुन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रजवाडी़, सोमया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड, अंशिका यूनीवर्सल मॉडल स्कूल कनैड, मार्चपास्ट में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड और आलराउंडर बेस्ट में भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनैड ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेश चौहान नाचन, कांग्रेस के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर, चेतराम महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ग्राम पंचायत भौर के प्रधान कैप्टन हल्का राम, ग्राम पंचायत प्रधान कनैड विष्ण दास , प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चौहान व अन्य मौजूद रहे। यह जानकारी संस्कृत प्रवक्ता हीरा सिंह कौशल ने दी।