न्यूजीलैंड में ऑकलैंड हवाईअड्डे के शेयरों पर विवाद, परिवहन मंत्री माइकल वुड ने दिया इस्तीफा

By: Jun 6th, 2023 1:29 pm

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के परिवहन मंत्री माइकल वुड ने ऑकलैंड हवाईअड्डे में अपने शेयरों को लेकर विवाद के कारण मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने इस मुद्दे पर मंगलवार को माइकल वुड से चर्चा की और उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि कीरन मैकअनल्टी कार्यवाहक परिवहन मंत्री होंगे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सांसद निर्वाचित होने और परिवहन मंत्री बनने के बाद माइकल वुड ने तात्कालिक रूप से अपने शेयरों की घोषणा नहीं की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवहन मंत्री ने 1990 के दशक में लगभग 13,000 न्यूजीलैंड डॉलर (7,900 अमेरिकी डॉलर) मूल्य के ऑकलैंड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शेयर खरीदे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App