दयानंद आदर्श कंडाघाट में समझाया साइबर क्राइम

By: Jun 1st, 2023 12:45 am

तंबाकू निषेध दिवस पर एएसआई ने बच्चों को बताए सडक़ सुरक्षा के नियम
निजी संवाददाता – कंडाघाट
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में एएसआई रमेश हिमटा तथा एएसआई संगीता नेगी द्वारा तंबाकू निषेध के विषय में अहम जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर एएसआई रमेश हिमटा ने बोलते हुए कहा कि नशा युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, जिस कारण हमारी देश की युवा पीढ़ी समाप्त होती जा रही है । इसके बचाव हेतु हमें सदैव जागरूक रहना चाहिए, यदि हमें अपने आसपास कोई नशा करते हुए नजर आए तो उसकी जानकारी अवश्य ही पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा तंबाकू, चिट्टा, शराब आदि के रूप में हमारे समाज में फैलता जा रहा है।

इस अवसर पर ए.एस.आई रमेश हिमटा ने बच्चों को ट्रैफिक रूल्स, साइबर क्राइम ,चाइल्ड कैप्चरिंग इत्यादि के बारे में भी अहम जानकारियां उपलब्ध कारवाई तथा उन्हें सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी । उन्होंने बच्चों को मोबाइल के कम से कम इस्तेमाल की सलाह दी तथा कहा कि इससे साइबर क्राइम को बढ़ावा मिलता है , क्योंकि बच्चे नादानी में किसी भी लिंक को क्लिक कर देते हैं या ओटीपी शेयर कर देते हैं जिससे उनकी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां साइबर क्राइम करने वाले व्यक्तियों तक पहुंच जाती है। जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App