चक्रवाती तूफान मावार का कहर, मूसलाधार बारिश से एक व्यक्ति की मौत, दो लापता, कई घायल

By: Jun 3rd, 2023 2:13 pm

टोक्यो। जापान में चक्रवाती तूफान मावार के कारण हुई मूसलाधार बारिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, दो लापता हैं और लगभग 30 अन्य घायल हो गए हैं। मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। एनएचके ब्रॉडकास्टर ने बताया कि ओकिनावा और चिबा प्रान्त में क्रमशः आठ और दो लोग घायल हुए हैं जबकि कानागावा प्रान्त में कुल 12 लोगों को चोटें आईं हैं। शिज़ुओका, तोचिगी, वाकायामा, मी, आइची, यामानाशी और टोक्यो प्रांतों में एक-एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 12 प्रान्तों में कम से कम 178 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मावार अब कमजोर हो गया है और होन्शु के मुख्य जापानी द्वीप के दक्षिण से गुजर रहा है। जैसे-जैसे तूफान धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है, उन्हीं स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। शनिवार की सुबह तक, शिज़ुओका प्रान्त में 497.5 मिलीमीटर, आइची में 419 मिलीमीटर, वाकायामा में 385 मिलीमीटर और सैतामा प्रान्त में 260.5 मिलीमीटर वर्षा हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App