डीएवीएन ददाहू के छात्रों ने रोपे पौधे

लोगों को जगाने के लिए बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण पर किया जागरूक

अमित अग्रवाल-श्रीरेणुकाजी
पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू के ने पर्यावरण के बारे में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का मार्ग ददाहू अप्पर बाजार से ददाहू मुख्य बाजार होते हुए रेणुका पुलिस थाना, ददाहू तहसील था। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पुलिस थाना रेणुकाजी और ददाहू तहसील, राजस्व कार्यालय और जल शक्ति और जन स्वास्थ्य विभाग के आसपास करीब 20 पौधों का पौधा रोपण किया। रोपित पौधों में अर्जुन, आंवला, आम व जामुन के पौधे शामिल थे। इस दौरान रेणुका थाने के एसएचओ रणजीत राणा ने सभी छात्र-छात्राओं को थाने की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने सभी बच्चों से अपील की कि नशे से दूर रहें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेंद्र गोयल ने बताया कि डीएवीएन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा यह जागरूकता रैली और पौधा रोपण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। क्योंकि यदि आज का विद्यार्थी पर्यावरण की सुरक्षा का बीड़ा उठा लेता है तो भविष्य में जो पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चिंता का विषय बना हुआ है उसका बहुुत हद तक समाधान हो जाएगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि डीएवीएन पब्लिक स्कूल के द्वारा समय-समय पर विभिन्न अवसरों पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। यह रैली और पौधा रोपण भी इसी अभियान का एक हिस्सा है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मामराज शर्मा, सत्य प्रकाश, राजेश कुमार, भावना गोयल, पूजा जस्सल, महक शर्मा, स्थानीय थाना प्रभारी रणजीत राणा, नायब तहसीलदार बंसी राम शर्मा, राजस्व अधिकारी ददाहू राममूर्ति, विद्यालय के प्रधानाचार्य धनेंद्र गोयल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।