भगत सिंह नेशनल गारंटी एक्ट बनाने की मांग

By: Jun 4th, 2023 12:02 am

अखिल भारतीय नौजवान सभा ने केंद्र सरकार के समक्ष उठाई आवाज

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
अखिल भारतीय नौजवान सभा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि केंद्र द्वारा भगत सिंह नेशनल गारंटी एक्ट बनाया जाए। इस एक्ट के बनने के चलते युवाओं को लाभ मिलेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार को आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है। हैदराबाद में नौ जून को एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर दिखाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। शनिवार को सर्किट हाउस बिलासपुर में अखिल भारतीय नौजवान सभा के महासचिव कामरेड रमन तिरूमल्लई ने बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से उद्योगपतियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि आम जनता के हितों की अनदेखी की जा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने का वादा किया था, लेकिन बेरोजगार सडक़ों पर घूम रहा है।

केंद्र की ओर से निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। रेलवे सहित अन्य बड़े उपकरण निजी हाथों में सौंपे जा रहे हैं, जो कि सही नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में करीब 10 करोड़ युवा बेरोजगार है। इन बेरोजगार युवाओं को केंद्र की ओर से हर माह 15 हजार रुपए मानदेय का प्रावधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही हैदराबाद में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला होगी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा समय सरकारी क्षेत्र में 55 लाख पद खाली पड़े हैं, जिन्हें केंद्र सरकार नहीं भर रही है। शिक्षकों के ही दस लाख पद खाली चल रहे हैं, जबकि अस्पतालों में चिकित्सकों व नर्सों के दस लाख पद खाली चल रहे हैं । इस दौरान अधिवक्ता परवेश चंदेल, शशि कुमार सहित अन्य मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App