सडक़ निर्माण को काटे देवदार के पेड़

By: Jun 2nd, 2023 12:54 am

खड़ीसेरी-त्राशाड़ से शेलड़ी सडक़ निर्माण की बलि चढ़े देवदार और कायल के पेड, एसडीएम को दी शिकायत

कार्यालय संवादददाता-कुल्लू
सडक़ निर्माण में अवैध रूप से पेड़ कटान हुआ है। पेड़ कटान की शिकायत लिखित रूप में एडीएम कुल्लू के पास पहुंची है। वहीं, एडीएम कुल्लू ने अवैध कटान करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के खड़ीसेरी-त्राशाड़ से शेलड़ी सडक़ निर्माण के दौरान कायल और देवदार के पेड़ों का अवैध रूप से कटान का मामला सामने आया है। वहीं, खड़ी सेरी के ग्रामीणों ने वन विभाग व जिला प्रशासन से मांग रखी है कि जिन लोगों ने अवैध रूप से पेड़ों का कटान किया है। उन पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी मुद्दे को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को कुल्लू में एडीएम प्रशांत सरकेक से मिला। ग्रामीणों ने एडीएम से मांग रखी कि यहां पर कुछ लोगों के द्वारा गलत तरीके से सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर से सडक़ मात्र कुछ सौ मीटर से ही उनके गांव तक पहुंच जाएगी। लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए दूसरी ओर से सडक़ निकाल रहे हैं। जिससे कई लोग भी बेघर हो रहे हैं।

वहीं बीती रात के समय कुछ लोगों के द्वारा पांच कायल और एक देवदार के पेड़ का कटान भी किया गया। जिससे घाटी के पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण शेर सिंह ने बताया कि इस बारे वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं अब ग्रामीण अब इस मुद्दे पर कानूनी कार्रवाई भी चाहते हैं। क्योंकि इस सडक़ निर्माण पर प्रशासन के द्वारा रोक लगाई गई है। वहीं, जिनके द्वारा यह अवैध कटान किया गया है। उन लोगो पर कानूनी कारवाई जल्द की जानी चाहिए। वहीं, एडीएम प्रशांत सरकेक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वन और पुलिस विभाग के द्वारा मामले की कार्रवाई की जाएगी और दोषी लोगों पर भी कारवाई की जाएगी। इस मौके पर दीनू राही सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App