भारत के सपोर्ट में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, सीईओ रिचर्ड ने 38.5 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई को देना बताया सही

By: Jun 3rd, 2023 12:06 am

एजेंसियां— दुबई

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन में भारत को सबसे ज्यादा 38.5 फीसदी हिस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दिए जाने को सही बताया है। दरअसल आईसीसी ने कुछ दिन पहले 2024-27 के लिए नया रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल जारी किया था। इसके तहत आईसीसी को हर साल जितनी कमाई होगी, उसका 38.5 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई को देने का फैसला किया था। आईसीसी अपने इस मॉडल को पास कराने के लिए जुलाई में डरबन में होने वाली बोर्ड मीटिंग में रखेगा। ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गोल्ड ने आईसीसी के साल 2024-27 के साइकल के वित्तीय मॉडल में भारत को कमाई का सबसे ज्यादा भाग देने का समर्थन किया है और कहा कि भारत इसके लिए हकदार है। क्योंकि आईसीसी के रवेन्यू को बढ़ाने में भारत का कंट्रीब्यूशन काफी ज्यादा है।

ऐसे में वह हर साल 230 मिलियन डालर (1887 करोड़ रुपए) का हकदार है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने आईसीसी की इस रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि आईसीसी की यह रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सही नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि आईसीसी को स्पष्ट करना होगा कि वह किस आधार पर रवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन किया है। पीसीबी का समर्थन कुछ अन्य बोर्ड भी कर रहे हैं। आईसीसी के नए फाइनांशियल मॉडल में बीसीआई के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आस्टेलिया की कमाई अधिक होगी। ऐसा माना जा रहा है कि नए वित्त मॉडल में इंग्लैंड 41.33 मिलियन डॉलर (करीब 339 करोड़ रुपए) की कमाई करेगा। वहीं आस्ट्रेलिया की कमाई 37.53 मिलियन डालर (करीब 307 करोड़ रुपए) होगी। इस लिस्ट में पाकिस्तान चौथे नंबर पर रहेगा। हर साल पाकिस्तान की कुल कमाई 34.52 मिलियन डालर (283 करोड़ रुपए) की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App