नगरोटा सूरियां अस्पताल में बीएमओ और डाक्टर के भरो पद, नहीं तो जड़ देंगे ताला

By: Jun 4th, 2023 12:02 am

निजी संवाददाता- नगरोटा सूरियां
यहां पर भी व्यवस्था परिवर्तन किया जाए। यह मांग जनता ने मुख्यमंत्री सुक्खू से की। नगरोटा सूरियां के खंड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा डिग्री कालेज का बुरा हाल है। पांच वर्ष से अधिक समय हो गया खंड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो बीएमओ है, न ही डाक्टर इसी तरह डिग्री कालेज का हाल है, न तो प्राचार्य है और न ही पूरा स्टाफ पिछले पांच वर्षों से यह हाल है। आज सरकार को बने हुए छह महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, जिस उम्मीद से लोगों ने जयराम सरकार को बदल कर कांग्रेस सरकार को जिताया। लोगों की वह उम्मीदें अब धरी की धरी रह गई हैं।

नगरोटा सूरियां के खंड स्वास्थ्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले पांच वर्ष से बीएमओ का पद रिक्त चल रहा है, लेकिन दो डाक्टर थे उनमें से एक का भी तबादला कर दिया गया। जनता को आशा थी कि नई सरकार बनते ही यहां पर डॉक्टर भी आ जाएंगे और बीएमओ भी आ जाएगा। बीएमओ तो नहीं आया, लेकिन डाक्टर का भी तबादला कर दिया गया। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि यदि अस्पताल नगरोटा सूरियां में बीएमओ और डाक्टरों के पद और दूसरे पद शीघ्र नहीं भरे गए तो वह नगरोटा सूरियां अस्पताल में इक_े होकर धरना देंगे और अस्पताल को ताला जड़ देंगे, उसकी जिम्मेदारी स्वंय सरकार की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App