पुलिस कर्मी के खिलाफ FIR, बिलासपुर में चालान में हेराफेरी पर ट्रैफिक प्रभारी की शिकायत पर मामला दर्ज

By: Jun 4th, 2023 12:06 am

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर

जिला बिलासपुर के अंतर्गत यातायात चालान में कथित गड़बड़ी को लेकर पुलिस कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ट्रैफिक प्रभारी कुलदीप सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने जहां इस गंभीर मसले को लेकर पुलिस कर्मी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की है। इस पूरे मसले की जांच को लेकर जिम्मेदारी डीएसपी नयनादेवी विक्रांत को सौंपी गई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को खिलाफ पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। एक ओर जहां पुलिस कर्मियों की ओर से वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाता है। दूसरी ओर नियमानुसार चालान भी किए जाते हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से किए चालान को लेकर कथित कोताही पाई गई है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कई यातायात चालान ट्रेजरी में जमा ही नहीं हो पाए हैं। इसमें लाखों रुपए की हेराफेरी होने की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक पुलिस की ओर से इस तरह की शिकायत आने के बाद प्रारंभिक चरण में पुलिस कर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि ट्रैफिक यातायात प्रभारी कुलदीप सिंह की ओर से बारे में शिकायत की गई थी। उन्होंने कहा कि यातायात चालानों को लेकर धोखाधड़ी पाई गई है। ट्रेजरी में कई चालान जमा नहीं हो पाए हैं। अभी तक इस तरह के चालानों की कितनी संख्या है,इस बारे में पता लगाने को जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App