भारत पहुंची पहली मासेराती MC20, जानें कीमत और खासियत

By: Jun 3rd, 2023 12:22 pm

मुंबई। इटालियन लग्जरी सुपर कार निर्माता कंपनी मासेराती ने भारत में अपनी पहली MC20 सुपर कार की डिलीवरी कर दी है। कंपनी की तरफ से भारत में यह पहली कार मुंबई के एक ग्राहक को डिलीवर की गई है। MC20 का मतलब मासेराती कोर्स 2020 है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.56 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) है। यह एक स्पोर्ट्स कार है और इसमें कई खूबियां हैं। इस कार में एक अत्याधुनिक मिड-माउंटेड V6 इंजन है जिसे विशेष रूप से मासेराती की इंजीनियरिंग टीम द्वारा विकसित किया गया है।

MC20 का इंजन 630 हॉर्सपावर प्रदान करता है और कार को तीन सैकेंड के अंदर 0 से 100 किमी/घंटा की गति से आगे बढ़ाता है। कार के इंजन को 8 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार की टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार 325 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इस स्पोर्ट्स कार में 5 ड्राइविंग मोड्स GT, WET, SPORT, CORSA, और ESC OFF दिए दए हैं। कंपनी के मुताबिक इन पांचों ड्राइविंग मोड को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए ड्राइव मोड सिलेक्टर को कार्बन फाइबर कवर्ड सेंट्रल कंसोल में दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App