डीजल-टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट, चंडीगढ़ की बस से 20 लीटर डीजल चोरी करते पकड़ा ड्राइवर

By: Jun 4th, 2023 12:06 am

मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने चंडीगढ़ की बस से 20 लीटर डीजल चोरी करते पकड़ा ड्राइवर

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों के तहत गठित किए गए मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने सरकारी बसों से डीजल व टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट किए हैं। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गंगानगर (राजस्थान) के बस स्टैंड पर शुक्रवार बीती रात चैकिंग के दौरान पंजाब रोडवेज चंडीगढ़ की बस नंबर (पीबी-65 एडी 2125) से करीब 20 लीटर डीजल चोरी करते ड्राइवर अरविंदर सिंह को रंगेहाथों पकड़ा गया है। इसी तरह नाहन (हिमाचल प्रदेश) में चैकिंग के दौरान तरनतारन डिपो की बस नंबर (पीबी-02 डीआर 2798) के कंडक्टर हरपाल सिंह को टिकट चोरी के मामले में रिपोर्ट किया गया है। उसने यात्रियों से 98 रुपए लिए लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया। सरहिंद पुल पर चैकिंग के दौरान मोगा डिपो की बस नंबर (पीबी-04-एई 1999) को निर्धारित रूट से अन्य रूट पर चलने के लिए रिपोर्ट किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इसके इलावा बस चलाते समय मोबाइल फोन सुनने के मामले में भी ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा में चैकिंग के दौरान पीआरटीसी लुधियाना डिपो की बस नंबर (पीबी-10-एफएफ 3936) का ड्राईवर विनोद कुमार बस चलाते समय फोन सुनता पाया गया, जो सीधे तौर पर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहा था। इसके अलावा बिना टिकट यात्रियों से भी जुर्माना वसूला गया। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट को रिपोर्ट किए गए ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App