हत्या के आरोपी को पांच दिन का रिमांड

जगतपुर में गुरुवार को हुई हत्या के आरोपी सलमान को अदालत में किया पेश

धीरज चोपड़ा-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के जगतपुर में गुरुवार को हुई हत्या के आरोपी सलमान को पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के साथ जाकर मौके का भी निरीक्षण किया। साथ ही शिमला के जुन्गा से आई फोरेंसिक टीम ने भी मौके का जायजा लेकर वहां मौजूद साक्ष्य को इक_ा किया जिसे वह सैंपल के लिए अपने साथ ले गई। पुलिस द्वारा मृतक शाहिद के शव का भी पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसमें पांवटा सिविल अस्पताल के दो वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया, जिसके बाद शाहिद के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि गुरुवार की सुबह जगतपुर में एक बंद पड़ी कंपनी के अंदर एक व्यक्ति की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया था, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची थी व शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी।

शुरुआती जांच में ही पुलिस को पता चल गया था कि मामला हत्या का है जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, एडिशनल एसपी सोमदत्त मौके पर पहुंचे व मौके का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने जांच तेज करते हुए इस हत्याकांड के आरोपी सलमान को दो घंटे के भीतर ही दबोच लिया व उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस रिमांड के दौरान हत्या के कारणों के बारे में आरोपी से पूछताछ करेगी। उधर पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सलमान को अदालत में पेश किया गया जहां से अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का ही लग रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का भी आदी है जिसको लेकर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।