कबीर जी की शिक्षाओं का अनुसरण करें…

By: Jun 3rd, 2023 12:05 am

संत कबीर जी की जयंती इस बार चार जून को है। हमारे देश में बहुत से साधु-संत हुए हैं जिन्होंने अपनी शिक्षाओं और उपदेशों से समाज को एक नई और अच्छी दिशा दी है। इन्हीं संतों में से एक संत थे संत कबीर जी। उन्होंने दोहों के रूप में इंसान को जो शिक्षाएं दी हैं, अगर इंसान उनका अनुसरण करता हुआ सांसारिक यात्रा पूरे करे तो वह जिंदगी में कभी भी न तो खुद दुखी हो सकता है और न ही अहंकारवश आकर अपने गलत कामों से दूसरों को परेशान करके दूसरों को दुखी कर सकता है। संत कबीर जी का एक दोहा है, जिसमें उन्होंने इंसान को अपने अंदर झांकने की शिक्षा दी है। आज समाज में बहुत से अनैतिक काम हो रहे हैं, जिसका कारण यह है कि इंसान अपनी संस्कृति और संतों के विचारों से से दूर हो रहा है।

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App