2408 अभ्यर्थियों के फॉर्म रद्द, अधूरे फार्म भरने-समय से फीस न जमा करवाने पर डीएलएड एंट्रेंस टेस्ट से बाहर

By: Jun 3rd, 2023 10:30 pm

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित होने वाली प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स (डीएलएड) के लिए प्रदेशभर में 79 केंद्र बनाए है। यह परीक्षा दस जून को होगी, जिसके लिए बोर्ड ने अभ्यर्थियों से 20 मई तक आवेदन मांगे गए थे, लेकिन दूसरी ओर बोर्ड ने प्रदेशभर से सत्र 2023-25 के लिए कॉमन एंटे्रंस टेस्ट के लिए आए आवेदनों में से 2408 अभ्यथियों के आवेदन पत्रों में से अधूरे फार्म भरने व समय से फीस न जमा करवाने पर उनके फॉर्म रद्द कर दिए है। बोर्ड ने प्रदेशभर के डीएलएड में प्रवेश के प्रति इच्छुक अभ्यर्थियों से 27 अप्रैल से 20 मई तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

जिसके लिए प्रदेशभर से परीक्षा के लिए कुल 15 हजार 618 अभ्यर्थियों नेे ऑनलाइन आवेदन किया है, जिनमें से 2408 अभ्यर्थियों के फॉर्म रद्द हुए है। बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों के फॉर्म रद्द किए है, जिन्होंने अधूरे फार्म भरे है या तो समय से फीस जमा नहीं करवाई है। बोर्ड की ओर से उक्त परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 79 परीक्षा केंद्रों में दिनांक दस जून को करवाई जा रही है। बोर्ड की ओर से रद्द किए गए फॉर्मों की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि डीएलएड के परीक्षार्थियों के लिए प्रदेशभर में 79 परीक्षा केंद्र बनाए है। डीएलएड की प्रवेश परीक्षा दस जून को होने जा रही है। जिसके लिए तैयारियां चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App