आज से सैलानी चंद्रताल झील का कर सकेंगे दीदार

By: Jun 1st, 2023 12:55 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-केलांग
मनाली से काजा के लिए बाया कोकसर ग्राफू कुंजम दर्रा से सीमा सडक़ संगठन द्वारा फॉर बाई फॉर व चेन लगे हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने बुधवार सीमा सडक़ संगठन के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के टीम के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया कि इस मार्ग पर दोनों ओर से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को कोक्सर व काजा से सुबह आठ से दो बजे तक आवाजाही की पहली जून से अनुमति होगी। कुंजुम दर्रा शाम पांच बजे तक क्रॉस करना आवश्यक होगा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि चंद्रताल झील जाने के लिए पर्यटकों के लिए यह मार्ग खुला रहेगा। राहुल कुमार ने पर्यटकों से आग्रह किया है इस मार्ग की कठिन भौगोलिक परिस्थिति व खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहुल-स्पीति व जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं ओर आगंतुक अपने आवाजाही की पुलिस चैक पोस्ट ग्रामफू व लोसर में सूचना जरूर दर्ज करवाएं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना के दौरान राहत और बचाव कार्यों की त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जा सके। संयुक्त निरीक्षण टीम में लाहुल से उपायुक्त राहुल कुमार की अगवाई में वनमंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, डीएसेपी मनीष चौधरी, काजा से एसडीएम हर्ष नेगी, डीएसपी मृग पुरी व सीमा सडक़ संगठन के ऑफिसर इंचार्ज बीडी धीमान मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App