बिना दवाई और आपरेशन के करवाएं घुटनों के दर्द का इलाज

By: Jun 7th, 2023 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- धर्मशाला
धर्मशाला के गगन गेस्ट हाउस गुरुद्वारा साहब के सामने लगाए गए कैंप में जर्मन टेक्रिक से घुटनों के दर्द का इलाज किया जा रहा है। बिना दवाई व बिना आपरेशन के घुटनों के दर्द का इलाज करवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। डा. इंद्रपाल कसूरिया ने बताया कि इस कैंप में लोगों के घुटने की बीमारी का ईलाज बिना दवाई और बिना चीरफाड़ के किया जा रहा है। यह कैंप 10 जून तक चलेगा। उन्होंने बताया कि घुटने की बीमारी का इलाज जर्मन टेक्रिक नी ब्रेस लगाकर किया जा रहा है। नी ब्रैस लगाकर हररोज 30 से 45 मिनट तक सैर करने से 10 से 15 दिन में मरीज अच्छे तरीके से चलने-फिरने लग जाता है।

मरीज को ना तो दर्द का एहसास होता है और न ही कोई दवाई दी जाती है न ही कोई टांका लगाया जाता है। दोनों घुटनों का इलाज यहां उचित दामों में किया जाता है। डा. इंद्रपाल ने बताया कि घुटनों की बीमारी के अलावा यहां बिना आपरेशन गुर्दे की पथरी, पित्ते की पथरी, पुरानी कब्ज, और बवासीर का भी बिना आपरेशन इलेक्ट्रोपैथी द्वारा ईलाज किया जाता है, जो भी लोग घुटनों की बीमारी व ऊपर लिखित दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं वे 10 जून तक धर्मशाला के गगन गेस्ट हाउस गुरुद्वारा साहब के सामने लगाए गए कैंप में आकर अपना ईलाज सुबह 10 बजे से पांच बजे तक करवा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App