कांगड़ा में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

By: Jun 4th, 2023 12:15 am

पालमपुर में 13, फतेहपुर में 14, जवाली में15 और रोजगार उपकार्यालय ज्वालामुखी में 16 को पात्र युवाओं के होंगे इंटरव्यू

सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
जि़ला शिमला की इवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड टूटू की ओर से सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड के महिला व पुरुष के 350 पद निकले है। जिनको भरने के लिए कांगड़ा के अलग-अलग स्थानों के लिए निर्धारित तिथियां पर साक्षात्कार लिए जाएंगे। पालमपुर के उप-रोजगार कार्यालय में 13 जून, फतेहपुर के उप-रोजग़ार कार्यालय 14 जून, 15 जून को उप-रोजग़ार कार्यालय ज्वाली तथा 16 जून को उप-रोजगार कार्यालय ज्वालामुखी में पात्र युवाओं के साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित की गई है।

युवाओं का साक्षात्कार सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होंगे। रोजगार अधिकारी कांगड़ा आकाश राणा ने बताया कि पुरूष आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता बाहरवीं व दसवीं पास, कद पांच फुट सात इंच, वजन 60 किलोग्राम से अधिक तथा महिला आवेदकों की लंबाई पांच फुट तीन इंच, वजऩ 48 किलोग्राम से अधिक तथा आयु 20 वर्ष से 38 वर्ष रखी गई है। रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से ईएसआई, ईपीएफ, ठहरने की सुविधा तथा प्रतिमाह 12 हजार से 22 हजार वेतन दिया जाएगा व उनका कार्यस्थल हिमाचल पंजाब व हरियाणा रहेगा । उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। इसे लेकर अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918, 82221862918 पर संपर्क किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App