सरकार! लावारिस पशुओं से दिलाओ निजात

By: Jun 3rd, 2023 12:17 am

पशुओं के आतंक से परेशान अभिभावकों ने उठाई मांग; जल्द समस्या न सुलझी तो बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
कोठीपुरा ग्राम पंचायत के तहत राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला राजपुरा व आसपास के क्षेत्र में इन दिनों लावारिस पशुओं का आतंक है। स्कूल की प्रबंधन समिति ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपकर लावारिस पशुओं को किसी गोशाला में भेजे जाने की मांग रखी है। साथ ही स्कूल के नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाने की वकालत भी की है। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में इस ज्वलंत विषय पर गहन चर्चा कर ग्राम पंचायत प्रधान को पत्र लिखकर समस्या के समाधान के लिए समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की है। राजपुरा स्कूल की एसएमसी प्रधान सुलोचना देवी के अलावा विद्यार्थियों के अभिभावकों सुनीता देवी, बलदेव, प्रेमलाल, सुरेश कुमार, सीमा, रेखा, ममता, प्रोमिला, अनुराधा, संजय शर्मा और रीना देवी आदि ने बताया कि पिछले काफी समय से क्षेत्र में लावारिस पशु सिरदर्दी बने हुए हैं। अब तो स्कूल में भी डेरा जमा रखा है जिसके चलते नौनिहालों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में अभिभावकों ने इस ज्वलंत विषय पर गहनता से चर्चा की और जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत प्रधान से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में पढऩे के लिए गांव रट, कोठीपुरा, नोआ, मरहोग आदि क्षेत्रों से राजपुरा व कोठीपुरा स्कूलों को आते हैं। इन दोनों ही स्कूलों के रास्ते में लावारिस पशुओं के झुंड परेशानी का सबब बने हुए हैं। इसलिए हमेशा चिंता रहती है कि कहीं विद्यार्थियों पर लावारिस पशु हमला कर घायल न कर दें। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द लावारिस पशुओं से निजात दिलाई जाए अन्यथा बच्चों को स्कूल भेजना बंद करना पड़ेगा। यही नहीं, गांवों के बच्चे, बूढ़े व महिलाओं को भी इन पशुओं से हमेशा खतरा बना रहता है। कई बार लावारिस पशु लोगों पर हमला कर घायल कर चुके हैं। कुछ समय पहले एक व्यक्ति की तो जान तक चली गई थी। उन्होंने प्रशासन से लावारिस पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App