हेलिपोर्ट और आईस स्केटिंग रिंक स्थल का लिया जायजा

By: Jun 3rd, 2023 12:19 am

जिस्पा में विधायक विधायक रवि ठाकुर ने अधिकारियों को निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम औपचारिकताएं जल्द पूर्ण करवाने के दिए निर्देश, साहसिक खेलों को मिलेगा प्रोत्साहन

जिला संवाददाता-केलांग
जिस्पा में हेलिपोर्ट के निर्माण के लिए आठ बीघा भूमि का चयन कर मामला पर्यावरण व वन मंत्रालय भारत सरकार को एफआरए की मंजूरी के लिए प्रेषित किया गया है और जल्द ही तमाम औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली जाएंगी। विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत निर्मित होने वाले हेलिपोर्ट के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लेने के उपरांत यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि काजा में रंगरिक में भी भूमि को हेलिपोर्ट के निर्माण के लिए 10 बीघा भूमि चयनित कर मामला पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर ने जिस्पा में ही प्रस्तावित आइस स्केटिंग रिंक के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया और मौजूद सभी संभावनाओं का जायजा लिया। मौके पर मौजूद एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा व वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे को आइस स्केटिंग रिंक से जुड़ी तमाम औपचारिकताओं को जल्द पूर्ण करने के लिए भी निर्देश जारी किए। इस मौके पर विधायक रवि ठाकुर ने कहा की जिला लाहुल-स्पीति में साहसिक व शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्य योजना के तहत कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस्पा में आइस हॉकी रिंग के निर्माण के लिए डीपीआर बनाई जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस रिंग का उपयोग गर्मियों में भी ओपन एयर थिएटर के रूप में त्योहारों व मेलों आदि के आयोजन के लिए भी किया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र की समृद्ध शाली संस्कृति को उजागर करने के लिए भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस आइस हॉकी रिंक के निर्माण से खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और परिसर में एक अत्याधुनिक छात्रावास भी बनाया जाएगा। परिसर में रॉक क्लाइम्बिंग के शौकीनों के लिए एक कृत्रिम दीवार भी बनाई जाएगी। जिससे इस क्षेत्र में शीतकालीन खेलों के साथ-साथ साहसिक खेलों को भी प्रोत्साहन मिलेगा और विश्व के पर्यटन व शीतकालीन खेलों के मानचित्र पर अलग पहचान भी कायम होगी।

पंचायत दारचा में सुनी मुश्किलें
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि हेलीपोट्र्स के निर्माण से जिला वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर आवागमन, पर्यटन व्यवसाय व शीतकालीन खेलों से संबंधित जुड़ी तमाम गतिविधियों को बल प्रदान होगा और वहीं दूसरी ओर लोगों की आर्थिकी में और अधिक बढ़ोतरी होगी। विधायक रवि ठाकुर ने ग्राम पंचायत दारचा के विभिन्न गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके जल्द समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App