इलेक्ट्रिक बसें खरीदने में मदद करें, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह

By: Jun 1st, 2023 12:01 am

शिमला संग बिजली महादेव के रोप-वे की समीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — ऊना

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय सडक़ व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी उपस्थित रहे। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्मृति चिन्ह देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सम्मानित भी किया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष इलेक्ट्रिक बसों की खरीद पर मदद की मांग की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने उचित मदद करने का आश्वासन दिया,वहीं शिमला में 1600 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले रोप-वे यातायात सिस्टम के साथ बिजली महादेव के रोप-वे में प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रोपवेज योजना के लिए एकमुश्त बजट उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विकास में अग्रणी माना जाता है और विकास की योजनाओं को वह तुरंत स्वीकृति करते हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की विकास की योजनाओं को केंद्रीय मंत्री अधिक तवज्जो देकर बजट देंगे, ऐसा आश्वासन उन्होंने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को दिया है । बता दें कि इससे पहले के लिए रोप-वे को ले हुए कार्यक्रम में भी मुकेश अग्निहोत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश के महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर के केंद्रीय मंत्री के साथ चर्चा की गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बेहतर चर्चा हुई है और हमें विश्वास है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के विकास के प्रोजेक्ट को बजट प्रदान कर आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री के साथ अनेक अन्य परियोजनाओं पर भी चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App