दो स्पिनर खेले तो भरत, एक खेला तो किशन को मौका, WTC Final के लिए विकेटकीपर को लेकर शास्त्री का बयान

By: Jun 3rd, 2023 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सातजून से इंग्लैंड में खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह सबसे बड़ा सवाल है। पिछली बार जब भारत न्यूजीलैंड से इस खिताबी जंग में भिड़ा था, तो तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरा था, मगर उस मैच में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखने वाली बात यह है कि टीम इंडिया अपनी पुरानी गलतियों से कुछ सबक लेती है या नहीं। इन सभी कठिन सवालों का जवाब भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिए हैं। रवि शास्त्री ने कहा, यह महत्त्वपूर्ण है कि आपने पिछली बार के डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से क्या सीखा है।

आपको ऐसी टीम चुननी है, जो परिस्थितियों के अनुकूल हो। पिछली बार साउथेम्प्टन में मौसम काफ़ी खऱाब था। इसलिए मैं पहले 12 खिलाडिय़ों का चयन करूंगा। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन और उमेश यादव। यह मेरे बारह खिलाड़ी होंगे। इसके बाद परिस्थितियों के आधार पर अगर चार तेज़ गेंदबाज खेल रहे हैं, तो यह उमेश और शार्दुल होंगे, जो सिराज और शमी के साथ खेलेंगे। अगर धूप खिली है, तो अश्विन, जडेजा, शार्दुल, शमी और सिराज मेरे टीम में होंगे। विकेटकीपर को मौका टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से मिलेगा। अगर टीम में दो स्पिनर होते हैं, तो भरत खेलेंगे, वहीं एक स्पिनर होता है तो किशन को मौका मिल सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App