नाके पर पकड़ी देवदार की अवैध खेप

By: Jun 4th, 2023 12:18 am

पद्धर पुलिस और वन विभाग ने बरामद किए 6 नग, छानबीन जारी

स्टाफ रिपोर्टर-पद्धर
उपमंडल पद्धर के थाना पद्धर और वन विभाग की संयुक्त टीम ने नाके के दौरान अवैध लकड़ी की खेप बरामद की। वन विभाग कटौला को लकड़ी तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली। इस बीच पुलिस चौकी कमांद और पद्धर थाना से एएसआई नरेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह के नेतृत्व पुलिस टीम मौका पर पहुंची। पुलिस ने मंडी कटौला टिहरी बजौरा मार्ग पर नाका लगा रखा था।

इस दौरान एक जीप को नाके पर रोका गया। जीप की तलाशी लेने पर स्लीपर देवदार लकड़ी के 6 नग बरामद पाए गए। बरामद हुई लकड़ी का गाड़ी चालक शेष राम पुत्र संगत राम निवासी गांव और डाकघर टिहरी, उप तहसील कटौला जिला मंडी उम्र 32 वर्ष परमिट मौका पर पेश नहीं कर पाया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी और वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ करने पर शेष राम ने बताया कि अवैध लकड़ी को वह खनालीथाच के जंगल से काटकर अपने घर टिहरी ले जा रहा था। वन विभाग की कटौला रेंज आऊिपसर ने पकड़ी गई अवैध लकड़ी की अनुमानित लागत 35 हजार रुपए बताई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी पद्धर संजीव सूद ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App