ओवल में भारत जैसे हालात, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले स्टीव स्मिथ को सता रही चिंता

By: Jun 1st, 2023 12:06 am

एजेंसियां— लंदन

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उम्मीद है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच होगी, लेकिन इसके साथ ही उनका मानना है कि खेल आगे बढऩे के साथ उनकी टीम को भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। ओवल में पिच से तेजी और उछाल मिलती है और वहां की परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। भारत परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने के लिए अपने स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है। स्मिथ ने कहा, ओवल में विशेषकर खेल आगे बढऩे के साथ स्पिनरों को मदद मिल सकती है, इसलिए हमें मैच के कुछ चरणों में भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने सात जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कहा, लेकिन ओवल क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है। उसकी आउटफील्ड बहुत तेज है। वह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छी जगह है तथा उसमें इंग्लैंड की अन्य पिचों की तरह तेजी और उछाल भी होती है। स्मिथ ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी शानदार पहल है। इससे हम जो भी मैच खेलते हैं वह प्रासंगिक बन जाता है। हमारे लिए शीर्ष पर रहते हुए क्वॉलिफाई करना और फाइनल में भारत का सामना करना बेहद रोमांचकारी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। वहीं, भारत के खिलाफ शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल में आरसीबी के साथी रहे विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App