कम हुई महंगाई: टमाटर 50 फीसदी सस्ता, खाद्य तेलों की कीमतों में भारी गिरावट

By: Jun 3rd, 2023 9:55 pm

एजेंसियां-नई दिल्ली

खुदरा महंगाई के अप्रैल में गिरकर 4.7 फीसदी पर पहुंचने का असर जमीनी स्तर पर भी दिख रहा है। जरूरी वस्तुओं की कीमतों में भारी कमी आई है। टमाटर एक साल में 50 फीसदी सस्ता हुआ है। खाने वाले तेलों की कीमतें भी घटी हैं। गेहूं, चावल,आटा और दाल के दाम अभी भी ऊपर बने हुए हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक दो जून, 2023 को आलू की कीमत प्रति किलो 21.33 रुपए थी, जो एक साल पहले 24.12 रुपए थी। प्याज का दाम 23.81 से घटकर 22.34 रुपए,चाय की कीमत 284.21 से घटकर 275.61 रुपए और टमाटर की कीमत 52 रुपए किलो से कम होकर 25 रुपए किलो पर आ गई है। आंकड़े बताते हैं कि जरूरी वस्तुओं में ज्यादातर के दाम एक साल में घटे हैं। हालांकि इसी दौरान चावल का दाम 36.16 रुपए किलो से बढक़र 39.49 रुपए किलो, गेहूं की कीमत 27.51 रुपए से बढक़र 29.09 रुपए और आटा की कीमत 31ण्31 से बढक़र 34.31 रुपए किलो पर पहुंच गई है।

चना दाल का दाम 73.95 से बढक़र 74.68 रुपए, उड़द दाल का दाम 105ण्09 से बढक़र 110.58 रुपए किलो हो गया है। इसी तरह मूंगदाल की कीमत 102.80 रुपए से 109.16 रुपए, चीनी की कीमत 41.75 से बढक़र 42.62 रुपए और मूंगफली तेल की कीमत 186 से बढक़र 190 रुपए पर पहुंच गई है। हालांकि मसूर दाल इसी दौरान 96.85 से घटकर 92.33 रुपए किलो पर आ गई है। यह कीमतें पूरे देश में औसत आधार पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App