महिलाओं को योजनाओं की दी जानकारी

बैंक ने बडाग्रां में सामाजिक सुरक्षा कल्याण योजना शिविर लगाया

कार्यालय संवाददाता- पतलीकूहल
शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा पतलीकूहल द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बडाग्रां में किया गया । इस शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीन चंद्र, महेश प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे । जिसमे इन्होंने बैठक में आई सभी महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा कल्याण योजनाओं से मिलने वाले लाभ तथा महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूहों के नई योजनाओं से अवगत करवाया द्य इस बैठक में बड़ाग्रां पंचायत के 9 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया द्य सभी समूह के सदस्यों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पतलीकूहल पल्लवी सहगल भी उपस्थित रही। शाखा प्रबंधक पतलीकूहल पल्लवी सहगल ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा पतलीकूहल समय-समय पर विभिन गांवों में जाकर इस तरह के शिविरों को आयोजन किया जाता है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामाजिक सुरक्षा कल्याण योजनाओं से अवगत करवाना और आजकल बन रहे स्वयं सहायता समूहों को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से दी जाने वाली सभी योजनाओं को बताना है। इस कार्यक्रम में सेवा प्रबंधक प्रेम लाल बोध , सीएसपी भारतीय स्टेट बैंक जितेंद्र ठाकुर, बड़ाग्रां पंचायत के उपप्रधान लाल सिंह कटोच , सचिव दूनी चंद नेगी व अंबिका ग्राम संगठन की सचिव रितु नेगी उपस्थित रहे।