आसान नहीं होगा ड्यूक बॉल से भारतीय गेंदबाजों का सामना

By: Jun 4th, 2023 12:02 am

एजेंसियां— मेलबोर्न

आस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने स्वीकार किया कि सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि काउंटी क्रिकेट में खेलने के कारण उन्हें इस महत्त्वपूर्ण मैच और उसके बाद एशेज की तैयारियों में काफी मदद मिली। लाबुशेन ने कहा कि भारत ने भले ही हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू धरती पर स्पिनरों के दम पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उनके तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारत ने अपने तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट को शामिल किया है, जबकि ऑलराउंडर शार्दुल भी अंतिम प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के दावेदार होंगे। लाबुशेन ने कहा, दो महीने पहले हम भारत के खिलाफ खेले थे और वे क्या कर सकते हैं इसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है। लेकिन ड्यूक गेंद हाथ में होने से भारतीय तेज गेंदबाज अपने कौशल का और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। लाबुशेन काउंटी क्रिकेट में खेलने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App