लक्ष्य सेन थाईलैंड ओपन से बाहर, सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 थाईलैंड के वितिदसर्न से हारे भारत के शटलर

By: Jun 4th, 2023 12:06 am

एजेंसियां— बैंकॉक

थाईलैंड के बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन में भारत के बचे आखिरी शटलर लक्ष्य सेन बाहर हो गए। शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें थाईलैंड के वल्र्ड नंबर-5 प्लेयर कुनलवुत वितिदसर्न ने तीन मने में 2-1 से हराया। लक्ष्य सेन ने गेम की शानदार शुरुआत की। पहले गेम में लक्ष्य 21-13 से एकतरफा जीते। लक्ष्य कंपोज्ड दिखे और लगातार प्वाइटंस लेते चले गए। दूसरा गेम में करीबी मुकाबला हुआ। दोनों प्लेयर्स के बीच शानदार रैली देखी गई। दोनों प्लेयर गमन की शुरुआत में 11-11 से बराबरी पर थे। बाद में वितिदसर्न ने शानदार कमबैक करते हुए 21-19 से जीत दर्ज की।

तीसरे गेम में लक्ष्य पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखे। लक्ष्य लगातार लीड खोते ही चले गए और 21-13 से निर्णायक गेम हार गए। थाईलैंड ओपन से अब भारत के सभी शटलर बाहर हो गए। मेंस सिंगल्स में ऑरलियंस मास्टर्स जीतने वाले शटलर प्रियांशु राजावत, भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत, साई परिनीत और समीर वर्मा को राउंड ऑफ 32 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरी ओर साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गए। वहीं, पीवी सिंधु और मालविका को राउंड ऑफ 32 में हार मिली। मेंस डबल्स में भारत के स्टार शटलर सात्विक साईराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App