मनोज सिन्हा ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, पहली पूजा में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जरिए हुए शामिल

By: Jun 4th, 2023 12:12 am

एजेंसियां — श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने शनिवार को श्रीअमरनाथ जी यात्रा की प्रथम पूजा की। उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से देश भर से तीर्थयात्री अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ेंगे। मनोज सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा 30 अगस्त को समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा के प्रबंधन में लगी सभी संस्थाएं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए काम कर रही हैं। वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत करने के लिए एलजी मनोज सिन्हा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रथम पूजा में शामिल हुए। दुनिया भर के लाखों भक्तों के लिए बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा जीवन भर का सपना होता है।

एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि तीर्थयात्रियों के आराम और भलाई के लिए सर्वोत्तम संभव व्यवस्था की जाए। बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं में सुधार लाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में समर्पित प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों और आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए. हम तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं और सेवाओं के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App