50MP कैमरा और दमदार बैटरी बैकअप के साथ Motorola Moto G Stylus 5G लांच

नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोना ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G Stylus 5G (2023) लांच कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को 4जी वेरिएंट में लांच किया था। Moto G Stylus 5G (2023) का लुक और फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। फीचर की बात करें तो फोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट इंसर्ट की गई है। इसकी स्क्रीन 6.6 इंच की है, जो कि IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का फ्रंट लुक काफी फ्लैट है और बैक पैनल में कर्व्ड है। इसी वजह से फोन का लुक काफी बढ़िया लगता है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट दी गई है, इससे इसका व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा हो जाता है।

Moto G Stylus 5G (2023) एंड्रॉइड 13 OS पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 20W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। सेफटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोने के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। मोटोरोला ने इस फोन को 6GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैम्पैन रंगों में उतारा है। फोन की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 33000 रुपए है। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को अमरीका में लांच किया है।