नगरोटा सूरियां से बद्दी बस जल्द

By: Jun 4th, 2023 12:12 am

दिल्ली और हरिद्वार के लिए भी बस सेवा चलाने की तैयारी, सीएम सुक्खू ने हाल ही में की थी घोषणा

रामस्वरूप शर्मा- नगरोटा सूरियां
नगरोटा सूरियां से बद्दी, दिल्ली, हरिद्वार रूट पर शीघ्र ही बस से दौडऩी शुरू हो जाएंगी। इससे इलाके में खुशी की लहर की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हरिपुर दौरे के दौरान घोषणा के बाद अब शीघ्र ही नए रूट पर तीन बसें जवाली से बद्दी, नूरपुर से दिल्ली तथा जसूर से हरिद्वार वाया नगरोटा सूरियां, जवाली, हरिपुर से होकर चलाई जा रही हैं। तीन बसों के चलने से लोगों में खुशी की लहर है। हिमाचल पथ परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की नगरोटा सूरियां से धर्मशाला के लिए सुबह चलने वाली दोनों बसों का रात्रि ठहराव हरिपुर बस अड्डे पर करने की मांग जोर पकडऩे लगी है।

ग्रामीणों की दलील है कि शाम साढ़े पांच बजे के बाद नगरोटा सूरियां से हरिपुर के लिए कोई भी बस नहीं होने के कारण करीब 25 पंचायतों के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है और मजबूरन दस गुना किराया देकर टैक्सी से जाना पड़ता है। लोगों ने मांग की है कि धर्मशाला से चलकर ये दोनों बसें शाम छह बजे व साढ़े छह बजे नगरोटा सूरियां पहुंचती हैं और अगर इन दोनों बसों का रूट हरिपुर तक बढ़ाकर एक बस नगरोटा सूरियां से हरिपुर वाया सकरी व दूसरी बस नगरोटा सूरियां से हरिपुर वाया नंदपुर-जलरियां किया जाए और रात्रि ठहराव भी हरिपुर बस अड्डे पर किया जाए। ग्रामीणों ने जसूर से हरिद्वार वाया नगरोटा सूरियां-हरिपुर, जसूर से दिल्ली वाया नगरोटा सूरियां-हरिपुर, नगरोटा सूरियां-बद्दी वाया हरिपुर बसों को भी शीघ्र चलाने की मांग की है। इन बसों के चलने से नूरपुर, इंदौरा, जवाली व देहरा विधानसभा क्षेत्रों की करीब पांच दर्जन से भी ज्यादा पंचायतों के ग्रामीणों को सुविधा का लाभ मिलेगा। उधर हरिपुर से टांडा के लिए बस चलना शुरू हो गई है। हरिपुर से टांडा के लिए बस चलाने से देहरा विधानसभा हल्के के तहत हरिपुर क्षेत्र की करीब दस पंचायतों को फायदा हुआ है। देहरा डिपो की यह बस सुबह 08 बजकर 10 मिनट पर हरिपुर से चलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App