युवाओं को नौकरी का नए मौका

दाड़ी आईटीआई में 14 ,16 जून और 23 जून को किया जाएगा रोजगार मेला का आयोजन

सिटी रिपोर्टर- धर्मशाला
धर्मशाला के दाड़ी में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 14 जून, 16 जून व 23 जून को रोजगार मेला होने जा रहा है, जिसमें विभिन्न टे्रड के उम्मीदवार इस साक्षात्कार में भाग ले पाएंगे। इस दौरान आईटीआई दाड़ी में 14 जून को अरिहंत स्पिनिंग मिल्स (वर्धमान टेक्सटाइल, इंडस्ट्रियल एरिया मालेरकोटला पंजाब) की ओर से साक्षात्कार लिया जाएगा। इस साक्षात्कार में वह आईटीआई प्रशिक्षित युवक भाग ले सकते हैं, जिन्होंने फैशन डिजाइन एंड टेक्रोलोजी, स्विंग टैक एंड एसओटी (एंब्रोइडरी) में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। साक्षात्कार में इच्छुक अभ्यर्थी 14 जून सुबह 10 बजे संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में युवक अपने साथ संबंधित दस्तावेज अवश्य लाएं। वहीं 16 जून को एलियांजग्रो स्टाफिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। साक्षात्कार में वह आईटीआई प्रशिक्षित युवक, जिन्होंने फिटर, मशीनिस्ट, एमएमबी, टर्नर, वेल्डर इलेक्ट्रीशिन एंड सीओपीए व्यवसायों में प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो, साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

इसके अलावा 23 जून को सुजुकी मोटर मेहसाना गुजरात भी साक्षात्कार का आयोजन कर रही है। इस साक्षात्कार में फिटर, इलेक्ट्रिशयन, इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक, टर्नर, वेल्डर, डिजल मेकेनिक, मशीनिस्ट, एमएमवी, ट्रैक्टर मेकेनिक, पेंटर एंड इंस्ट्रमेंट मेकेनिक टूल एंड डाइ में प्रशिक्षण हासिल कर चुके प्रशिक्षु भाग ले सकेंगे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के प्रधानाचार्य आरके पुरी ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले प्रशिक्षु साक्षात्कार में अपने दस्तावेजों को लेकर समय पर पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए संस्थान के कार्यलय के दूरभाष के माध्यम से कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते है।