अब ATM से यूपीआई के जरिए भी निकाल सकेंगे कैश

By: Jun 7th, 2023 12:08 am

एक दिन में दो ही बार कर सकेंगे ट्रांजैक्शन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल नाम की एक नई सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। इस नई सर्विस के जरिए बैंक के कस्टमर्स बैंक के एटीएम से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का यूज कर कैश निकाल सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई से कैश निकालने की सर्विस देने वाला पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक बन गया है। इस सर्विस का इस्तेमाल कर कस्टमर एक दिन में सिर्फ दो बार ही अपने अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर सकता है। बैंक ने इस सर्विस के तहत एक ट्रांजैक्शन की लिमिट 5,000 रुपए रखी है। यानी कस्मटर एक दिन में इस सर्विस से दो बार ट्रांजैक्शन कर अधिकतम 10,000 रुपए ही निकाल सकता है। यह फैसिलिटी सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्मर्स तक ही सीमित नहीं है।

दूसरे बैंकों के कस्टमर्स जो अपने मोबाइल फोन पर भीम यूपीआई, बॉब वल्र्ड यूपीआई और आईसीसीडब्ल्यू फैसिलिटी के लिए सक्षम किसी भी अन्य यूपीआई ऐप का यूज करते हैं, तो वे भी अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। आईसीसीडब्ल्यू सर्विस का यूज करने के लिए कस्टमर्स को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में यूपीआई कैश विड्रॉल ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और विड्रॉल अमाउंट दर्ज करना होगा। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा। कस्टमर को फिर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए आईसीसीडब्ल्यू के लिए सक्षम यूपीआई ऐप का यूज करना होगा। फिर अपने मोबाइल फोन पर अपना यूपीआई पिन एंटर करके ट्रांजैक्शन को ऑथराइज करना होगा। इस प्रोसेस के बाद कस्टमर का कैश एटीएम से निकल जाएगा।