मिंजर में गवर्नर-सीएम को देंगे न्यूंदर, चंबा में अंतरराष्ट्रीय आयोजन 23 जुलाई से

By: Jun 4th, 2023 12:20 am

 विधानसभा अध्यक्ष की अफसरों से बैठक में कई फैसले

बैठक
स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए कचरा प्रबंधन थीम पर आधारित होगा मेला
मेले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबंधित गतिविधियां होंगी आयोजित
शिल्पकारों, कलाकारों द्वारा तैयार की कलाकृतियों की लगेगी प्रदर्शनी

दीपक शर्मा-चंबा
अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला इस वर्ष 23 से 30 जुलाई तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मिंजर मेले के शुभारंभ अवसर पर महामहिम राज्यपाल और समापन समारोह में मुख्यमंत्री को बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने का न्यौता दिया जाएगा। इस बार मिंजर मेला 2023 को स्वच्छता का व्यापक संदेश देने के लिए कचरा प्रबंधन थीम पर आधारित रखा जाए। इसके साथ आयोजन में चलो चंबा अभियान और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबंधित गतिविधियां भी शामिल की जाएगीं। यह फैसले शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के सफल आयोजन को लेकर बचत भवन में आयोजित बैठक में लिए गए। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। बैठक में सदर विधायक नीरज नैयर भी विशेष तौर से मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चूंकि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला जिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली परंपराओं का परिचायक है। ऐसे में स्थानीय लोक कला एवं संस्कृति को विशेष अधिमान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाएगा कि जिला के प्रतिभावान कलाकारों को उचित मंच मिले। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए समस्त जिलावासियों से सहयोग का आह्वान भी किया। सदर विधायक नीरज नैयर ने कहा कि मिंजर मेले के आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों के माध्यम से लोगों की राय भी ली जाएगी। मिंजर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि परंपरा के अनुसार इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के साथ जिला प्रशासन और भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से कला एवं शिल्प मेला भी आयोजित होगा। इसमें जिला के शिल्पकारों, कलाकारों एवं दस्तकारों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट कलाकृतियों को प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए रखा जाएगा।

इस दौरान मेले की शोभा यात्रा, सरस मेले का आयोजन, खेलकूद-स्पर्धाओं, पेयजल और साफ -सफाई व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मेले के निमंत्रण कार्ड के डिजाइन को लेकर चर्चा के उपरांत फैसला लिया गया कि प्रतियोगिता के आधार पर निमंत्रण कार्ड का चयन किया जाए। बैठक में आयोजन समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों में विचारों के आदान-प्रदान तथा प्रबंधों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कार्रवाई का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने किया। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव राजीव कौशल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व सहायक आयुक्त मनीष चौधरी, एसडीम चंबा अरुण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। -एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App