मॉकड्रिल में आपदा से निपटने को फील्ड में उतरेंगे अधिकारी

By: Jun 4th, 2023 12:20 am

सोलन में छह जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज और आठ जून को विभिन्न स्थानों पर मेगा मॉक एक्सरसाइज को होगा आयोजन

निजी संवाददाता-सोलन
छह जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज व आठ जून को सोलन जिला के विभिन्न स्थानों पर मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के नोडल अधिकारी अजय यादव ने प्रस्तावित राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि आठ जून को सोलन उपमंडल के शिवालिक बाइमेटल में, अर्की उपमंडल के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में, कसौली उपमंडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में, नालागढ़ उपमंडल के बीर प्लासी पीसी मझोली में तथा कंडाघाट उपमंडल के अश्वनी खड्ड साधुपुल में की मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के नोडल अधिकारी अजय यादव ने गत सांय आठ जून को प्रस्तावित राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।

एडीसी अजय यादव ने कहा कि उन्होंने कहा कि शिवालिक बाइमेटल सोलन में भू-स्खलन एवं आकस्मिक बाढ़, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की में भूस्खलन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में भू-स्खलन एवं आकस्मिक बाढ़, बीर प्लासी पीसी मझोली में आकस्मिक बाढ़ तथा अश्वनी खड्ड साधुपुल में भी आकस्मिक बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा पूर्वाभ्यास आयोजित किया जाएगा। एडीसी अजय यादव ने कहा कि इस मॉक एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश्य आमजन को प्राकृतिक और मानवीय आपदाओं के बारे में जागरूक करना है। आपदा के समय अपना और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के गुर सीखना सभी के लिए आवश्यक है ताकि जान-माल की हानि न हो। उन्होंने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छह जून को होने वाली टेबल टॉप एक्सरसाइज के लिए भी सभी विभाग पूर्ण तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि आठ जून को प्रस्तावित मॉक ड्रिल में सभी संस्थानों, प्रशिक्षक आपदा मित्रों और वालंटियर अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App