पुलिस विभाग का ट्रैफिक प्लान फेल

By: Jun 4th, 2023 12:18 am

वीकेंड पर नए ट्रैफिक प्लान से करीब दस किलोमीटर तक लगा जाम, लोग परेशान

पंकज चौहान— शिमला
वीकेंड के चलते यह समस्या और विकराल हो गई है व जाम की लंबी लाइनें अब सात किलोमीटर तक पहुंच गई है। इस व्यवस्था को बदलने की लोगों ने मांग की है। वहीं, व्यापारी वर्ग में भी इस बाबत भारी रोष है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर नए ट्रैफिक प्लान के चलते जाम की समस्या और भी विकराल होती जा रही है। आज तो यह लंबी-लंबी लाइनें पुलिस चेक पोस्ट शोघी तक पहुंच गई है और शिमला की तरफ सात किलोमीटर लंबा जाम के कारण यहां की जनता सडक़ पर चलने वाले लोग व्यापारी वर्ग व वाहन चालकों को काफी मुश्किलें पेश आ रही है। वहीं यहां की संपर्क सडक़ों में जाने के लिए भी एक से डेढ़ घंटा लोगों को लग रहा है। शिमला पहुंचने के लिए तो शोघी से कई बार 2 से 3 घंटे का समय लग जाता है।

यहां के लोगों का कहना है कि जब से नई ट्रैफिक प्लान शुरू हुई है तब से लोगों को और ज्यादा समस्याओं का समना करना पड़ रहा है। तारादेवी से शोघी में गाडिय़ां रोकने के कारण जिस व्यक्ति ने गाड़ी लेकर रेस्ट हाउस से नीचे व एयरपोर्ट रोड में जाना है उसे भी एक से डेढ़ घंटा लाइनों में रुके रहना पड़ता है, जबकि शोघी से यह 2 से 5 मिनट लगते हैं। लंबी-लंबी लाइनें जो कि आज सारा दिन ही लगी रही, इस कारण व्यापारी वर्ग को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा, क्योंकि जाम के कारण लोग अपनी गाडिय़ां साइड में नहीं रोक पाए और न ही समान खरीद पाए। यहां के व्यापारी वर्ग गणमान्य व्यक्ति व अन्य आमजन ने मंत्री विक्रमादित्य व विशेषकर एसपी शिमला से आग्रह किया है कि इस समस्या का कोई स्थायी समाधान निकाला जाए। आमजन को इससे राहत दिलाई जाए, क्योंकि आज भी वीकेड के चलते पर्यटकों की भारी संख्या शिमला की तरफ जा रही है, जिससे यह समस्या और विकराल हो गई है। वहीं लोगों ने कहा है कि अगर बाहरी राज्यों से आने-जाने वाले पर्यटकों व अन्य को शोघी मैहली बाइपास से शिमला के लिए भेजा जाए तो इस समस्या से काफी हद तक समाधान मिल जाएगा। इससे शिमला के लिए ट्रैफिक का लोड भी कम होगा। सभी ने ट्रैफिक जाम से जल्दी निजात के लिए मांग की है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App