चंबा में बद्दी यूनिवर्सिटी का प्रोस्पेक्टस लांच

By: Jun 4th, 2023 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
सदर विधायक नीरज नैय्यर ने शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में बद्दी यूनिवर्सिटी का प्रोस्पेक्टस लांच किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से डा. अरुणकांत पनोली व करुणेश सिंह भी मौजूद रहे। सदर विधायक नीरज नैय्यर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार बद्दी यूनिवर्सिटी का प्रोस्पेक्टस चंबा में लांच किया गया है, जिसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों से यूनिवर्सिटी युवाओं का भविष्य संवारने का कार्य कर रही है, जोकि काबिले तारीफ है। सरकार की ओर से उन्हें भी इस यूनिवर्सिटी के निदेशक मंडल में मनोनीत किया गया है। महत्वकांक्षी जिला चंबा के युवाओं के लिए इस यूनिवर्सिटी में विशेष प्रावधान करने की बात निदेशक मंडल की बैठक में अवश्य रखी जाएगी। नीरज नैय्यर ने कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य हैं। इसलिए युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है। ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें।

डा. अरुणकांत पनोली ने बताया कि बद्दी यूनिवर्सिटी के दो दशक के इतिहास में 95 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी देश के कोने-कोने में नौकरी कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाता है। विद्यार्थियों को ना केवल शिक्षित किया जाता है बल्कि नौकरी के दौरान सामने आने वाली चुनौतियों के लिए भी पहले से ही तैयार किया जाता है। इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को बद्दी यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए निडर होकर भेज सकते हैं। यदि किसी एक ही परिवार के दो बच्चे यूनिवर्सिटी में एक साथ दाखिला लेते हैं तो एक बच्चे को फ ीस में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। साथ ही जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना काल में हुई है उन्हें भी विशेष छूट का प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त बद्दी यूनिवर्सिटी की ओर से मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को स्कालरशिप भी दी जाती है। इस मौके पर नरेश राणा, लियाकत खान व मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App