इजराइल से रणनीतिक साझेदारी करेगा पंजाब, जिंपा बोले, जल सप्लाई-सीवरेज के बुनियादी ढांचे को करेंगे विकसित

By: Jun 3rd, 2023 12:06 am

ब्रह्म शंकर जिंपा बोले, जल सप्लाई-सीवरेज के बुनियादी ढांचे को करेंगे विकसित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के जल सप्लाई एवं स्वच्छता मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में बेहतर जल प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के लिए इजराइल के साथ रणनीतिक सांझेदारी वाली बनाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में सस्ती और टिकाऊ जल सप्लाई और सीवरेज के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए इजराइली तकनीक और स्वदेशी आविष्कार की प्रभावी ढंग से उपयोग करेगी। शुक्रवार को पंजाब भवन में इजराइल के दूतावास के वॉटर अटैच डा. लियोर आसफ, इंटरनेशनल डिवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमएएसएचएवी), इजराइल दूतावास के सीनियर जलस्रोत विशेषज्ञ नीरज गहिलवत और थापर यूनिवर्सिटी के प्रो. डा. अमित धीर के साथ एक गोलमेज बैठक के दौरान ब्रह्म शंकर जिंपा ने पानी और गंदे पानी की चुनौतियों से निपटने के लिए और भारत की सहायता के लिए इजराइल द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। पंजाब सरकार राज्य में गिरते भूजल स्तर को लेकर बहुत चिंतित है और ग्रामीण इलाकों के तालाबों के पानी की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास किए जा रहे है। पिछले 35-40 वर्षों के दौरान गांवों में भूजल की उपलब्धता में काफी कमी आई है। जल सप्लाई और स्वच्छता मंत्री ने भूजल स्तर को ऊपर उठाने के लिए वर्षा के जल के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने राज्य में सभी भवनों में जल रिचारज करने की प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने होशियारपुर में वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करने का अपना अनुभव भी सांझा किया, जहां गंदे पानी को साफ करके भंडारण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App