केंद्र की उपलब्धियों पर कुल्लू में होगी रैली

By: Jun 3rd, 2023 12:03 am

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे, नेता प्रतिपक्ष ने तैयारियों को लेकर वर्करों से की बैठक

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने और इन वर्षों में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों को लेकर मंडी संसदीय क्षेत्र के जिला कुल्लू के रथ मैदान एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित जिला परिषद भवन में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में नौ वर्षों में अथाह विकास हुआ है। अब केंद्र सरकार अपने कार्यकाल के एक दशक में प्रवेश कर रही है। नौ वर्ष की केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाया जाएगा। वहीं, इसी कड़ी में संसदीय क्षेत्र पर रैलियों करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह से मंडी संसदीय क्षेत्र की रैली कुल्लू के रथ मैदान में होगी। महासंपर्क अभियान की शुरूआत की है। हिमाचल प्रदेश में इस अभियान को शैड्यूल केंद्र की ओर से मिला है। इस पर काम हो रहा है। शुक्रवार को कुल्लू में भी इस सिलसिल में कुल्लू में बैठक हुई।

नौ वर्ष की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाकर काम किया जाएगा। 14 जून को कुल्लू के रथ मैदान में महासंपर्क अभियान के तहत एक बड़ी रैली होगी। इस रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी भी नड्डा आ रहे हैं। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व के साथ केंद्र सरकार एक दशक का कार्यकाल पूरा करने में आगे बढ़ी है। केंद्र सरकार ने जिस तरह से हिमाचल प्रदेश के छोटे जैसे राज्य के लिए बहुत सारी योजनाएं दी। एम्स बिलासपुर, आईआईएम नाहन, फोरलेन के प्रोजेक्ट हैं। यह केंद्र सरकार का योगदान है। हिमाचल में इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट में भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाया जाएगा और आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए भी काम किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App