हिमाचल भवन-सदन में अब 1200 रुपए किराया, राजनेताओं के साथ अफसरों के लिए भी यही रेट

By: Jun 3rd, 2023 12:06 am

विशेष संवाददाता-शिमला

राज्य सरकार ने हिमाचल सदन, हिमाचल भवन दिल्ली और चंडीगढ़ में कमरों का किराया बढ़ा दिया है। अब यहां ठहरने वालों को 1200 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चुकाने होंगे, जबकि गैर हिमाचलियों के लिए यह किराया दो हजार रुपए होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने इससे पहले मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों समेत विधायकों को मिलने वाली सुविधा में बदलाव करते हुए उनके लिए भी 1200 रुपए प्रतिदिन टैरिफ तय किया था। अब यह टैरिफ केंद्र के अधिकारियों समेत प्रशासनिक व बैंक अधिकारियों पर भी लागू होगा। इसके साथ ही एचपीटीडीसी के अधिकारियों को गुणवत्ता बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। जीएडी प्रशासन की ओर से यह आदेश लागू कर दिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App