हमीरपुर चयन आयोग के रुके रिजल्ट आना शुरू, लोक सेवा आयोग ने इलेक्ट्रिशियन का परिणाम किया घोषित

By: Jun 4th, 2023 12:08 am

लोक सेवा आयोग ने इलेक्ट्रिशियन का परिणाम किया घोषित, वेबसाइट पर डाले रोल नंबर

राजेश मंढोत्रा — शिमला

पेपर लीक के बाद भंग हो चुके हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में रुके रिजल्ट अब आना शुरू हो गए हैं। लोक सेवा आयोग ने हमीरपुर से आए भर्ती संबंधी रिकार्ड को देखने के बाद शनिवार को इलेक्ट्रिशियन (एम एंड टी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा को हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने 31 अक्तूबर, 2022 को लिया था और 104 कैंडीडेट शॉर्टलिस्ट हुए थे। इनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 14 नवंबर, 2022 को हुआ। इन 22 पदों को भरने के लिए 22 अभ्यर्थियों की रिकमेंडेशन हो गई है। रिजल्ट लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यह पहला ऐसा रिजल्ट है, जिसकी परीक्षा हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ने ली थी और रिजल्ट लोक सेवा आयोग ने घोषित किया है। आयोग के पास अभी कुल नौ पोस्ट कोड का रिकार्ड हमीरपुर से आया है। इसलिए अगले एक हफ्ते में कई और रिजल्ट सामने होंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले एक सप्ताह से लगातार इस बारे में अपडेट ले रहे थे। कांगड़ा दौरे से शिमला पहुंचने के बाद उन्होंने लोक सेवा आयोग और कार्मिक विभाग को भी निर्देश दिए थे कि सारे काम रोक कर सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाए।

शनिवार को भी सारा फीडबैक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने आधिकारिक प्रेस बयान के जरिए बताया कि नतीजे जल्दी घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विजिलेंस की जांच के दायरे में नहीं आने वाली परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कदाचार के लिए भंग किए गए एचपीएसएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं के रिकार्ड हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित किए हैं। सरकारी भर्तियों में होगी पारदर्शिता : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार प्रशासन की कार्यप्रणाली और संस्थानों के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय ले रही है और मेधावी और योग्य विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संचालित कर रही है। इसके विपरीत पिछली भाजपा सरकार द्वारा एचपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक किए जा रहे थे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App