राजकीय बीएसएल स्कूल के मेधावियों पर इनामों की बारिश

धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने बांधा समारोह में समा, खूब बटोरीं तालियां

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
राजकीय बीएसएल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह में बीबीएमबी के सिंचाई सदस्य इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा पंजाबी पहाड़ी हिंदी सहित अन्य गानों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर के पंडाल में बैठे दशकों से खूब वाहवाही लूटी। दीप प्रज्वलन के साथ इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आगाज किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर एसडी शर्मा को स्कूल प्रिंसिपल डा. एमआर गौतम ने लाल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल डा. एमआर गौतम ने वार्षिक गतिविधियों से संबंधित रिपोर्ट पेश की । इस दौरान सालाना विभिन्न गतिविधियों में मेधावी बच्चों में अरनव ठाकुर, संस्कृति, शिवांश, वैष्णवी, आदित्य काव्यांश, प्रियांश, सामा ठाकुर, हिमांशी अलीशा, नवीन चौहान रिद्धि, सानवी पठानिया, मन्नत, रशिका राजपूत, आर्यभट्ट ठाकुर, सानवी ठाकुर, नीतिका इशिता चौहान, राजवीर सिंह, अंकित ठाकुर आयुष ठाकुर, भानवी ठाकुर, आदर्श हरिया ईशा गुप्ता, देवांश, आराध्या, संगिनी कौर संजीत कौल, शगुन, गगनदीप, अर्पित ठाकुर, सुनाक्षी ठाकुर, ईशान चौहान, दिव्यांश, लवनेश कौंडल, कामाख्या, शौर्य रिया, चौहान, सोनाक्षी चौहान, सानवी निशा बंसल, अपर्णा सिंह, कनिका दिव्यांश सिमरन, साइना ठाकुर, सोनिया ठाकुर शिवांशी, कश्यप, विशाल ठाकुर, मनन खुशी आदित्य ठाकुर हेमंत बिरला हर्षिता निवेदिता, हंसिका ठाकुर ,मल्लिका ठाकुर किसी का रूहान भारद्वाज नैतिक वैष्णवी प्रियंका वर्मा, गरिमा शर्मा उपासना ठाकुर ठाकुर भव्य गुप्ता लोकेश्वरी मोहम्मद शमी महातम रिया राजपूत अनमोल वैशाली सिमरनजीत कौर इशिता चित्रा निशांत निशांत अंश स्वाति विकेश चिराग राणा अंजली ठाकुर कृतार्थ ठाकुर राखी हेमलता गौरी सानवी साध्य धनेश्वर भास्कर गुलेरिया प्रतीक सुमित सरयू सिंह आदर्श ऋषि का अंशिता हिमांशी नीरज सोनाली अक्षिता ठाकुर शिल्पा सकलानी सुनील सौरभ ठाकुर गौतम सारिका वनिता का पूजा देवी इशिका युक्ता ठाकुर पलक शर्मा अर्पित याशिता शिवांश चौधरी गीता देवी एकता राकेश पालक कारण वंशराज सिंह अंजली ठाकुर तनवी शर्मा यशराज सिंह राखी ठाकुर महिमा ठाकुर रितिका शर्मा सचिन शर्मा तनीश ध्रुव मोहित सृष्टि याशिता सहित अन्य मेधावी बच्चों को शैक्षणिक सांस्कृतिक खेलकूद सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए मुख्य अतिथि की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।