स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह से हडक़ंप, ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी से पहले पंजाब में रेड अलर्ट

By: Jun 4th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता—अमृतसर

भारतीय सेना के ऑपरेशन ब्लूस्टार की 39वीं बरसी छह जून को है। इससे कुछ ही दिन पहले शनिवार को स्वर्ण मंदिर के पास बम की झूठी कॉल आने से हडक़ंप मच गया। तुरंत पूरे पंजाब में रेड अलर्ट कर दिया गया। सूचना पर पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई और तुरंत बम डिफ्यूज करने वाले एक दस्ते को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस को रात करीब एक बजे अमृतसर पुलिस कंट्रोल रूम में स्वर्ण मंदिर के पास चार बम रखे जाने की सूचना मिली। पुलिस फोर्स ने सुबह चार बजे तक हर कोना जांचा, लेकिन बम कहीं नहीं मिले। पुलिस ने सुबह पांच बजे एक निहंग और उसके तीन बच्चों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शरारत करते हुए कंट्रोल रूम में यह सूचना दी। जानकारी के मुताबिक पुलिस कंट्रोल रूम पर रात डेढ़ बजे एक मोबाइल नंबर से किसी ने सूचना दी कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के आसपास चार बम छिपाकर रखे गए हैं। पुलिस में अगर हिम्मत है तो वह धमाकों को रोक ले।

इसके बाद फोन काट दिया गया। कंट्रोल रूम की टीम ने मोबाइल पर कई बार फोन किया, लेकिन उसने उठाया नहीं। इसके तुरंत बाद कंट्रोल रूम इंचार्ज ने पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह को यह जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस लाइन से दस बम निरोधक दस्ते श्री हरमंदिर साहिब पहुंच गए। इसके साथ ही पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। सुबह पांच बजे पता चला कि कॉल करने का आरोपी श्री हरमंदिर साहिब के पास स्थित बांसा वाला बाजार का रहने वाला है और उसने चोरी के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम में यह जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App