सोलन शहर में सडक़ के गड्ढों में रोपे पौधे

By: Jun 5th, 2023 12:14 am

खस्ताहालत से नाराज लोगों ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

निजी संवाददाता-सोलन
सोलन शहर में सडक़ों की खस्ताहालत से नाराज लोगों ने सडक़ पर उतर कर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। सडक़ों पर बने गड्ढों से परेशान शहरवासियों और ने सडक़ों के गड्ढों में पौधे लगाकर अपना विरोध जाहिर कर भारी रोष व्यक्त किया। बता दें कि बस व ट्रकों की आवाजाही के कारण सडक़ पर गहरे गड्ढे बन गए हैं। इनमें बारिश का पानी भरने से दुपहिया वाहन चालक व छोटी गाडिय़ों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने भी कई बार अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सडक़ सुधार के लिए आग्रह किया। स्थानीय लोगों का यह कहना है कि विभाग के अधिकारियों का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही हैं।

आए दिन इन गड्ढो में वाहन चालक व राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। आस पास के दुकानदारों ने बताया कि वाहन इस तरफ तेज रफ्तार से चलते हैं यह गड्ढे नजर नही आते और वह गिर जाते हैं मौके पर पहुंचकर उनको संभालते है तथा उपचार करवाते हैं। सोलन के रहने वाले सुशील , मुकेश वर्मा , हरीश शर्मा लोगों ने कहा कि शनिवार को ठोडो ग्राउंड के समीप सडक़ में गड्डों में पौधा रोपण लिए किया गया है ताकि लोक निर्माण विभाग गहरी नींद से उठ सके। उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय से सडक़ में बड़े बड़े गड्डे पड़े हुए है जो कि हादसों को न्योता दे रहे हैं लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग आंखें मूंद कर बैठा है व इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने विभाग मांग की है कि को चाहिए कि वह जल्द इन गड्डों को भरें ताकि कोई अनहोनी न हो। बहरहाल लोगों के अनोखे प्रदर्शन की शहर भर में चर्चा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App