हिमाचल की 17 आईआईटी में इस सत्र से छह नए ट्रेड; प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी, 624 छात्रों को मिलेगा प्रवेश

प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी; 624 छात्रों को मिलेगा प्रवेश, 27 क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर होंगे नियुक्त

गगन शर्मा— सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश के 17 आईआईटी में छह नए टे्रड चलेंगे। इसे प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन छह नए टे्रड में 624 विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। नए शुरू किए गए कोर्स उद्योगों की मांग के अनुसार चालू किए गए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल व सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दे रही है। इसे देखते हुए अब सोलर और इलेक्ट्रिक व्हीकल मैकेनिक के नए कोर्स शुरू किए गए हैं। इसी तरह से केमिकल प्लांट मैकेनिक की भी अब हिमाचल के उद्योगों के डिमांड बढ़ी है। इन टे्रड के लिए सरकार ने स्टाफ की नियुक्ति के आदेश जारी कर पद सृजित कर दिए हैं। छह नए ट्रेड में सोलर टेक्रिशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्रिशियन मेचट्रॉनिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्मार्ट सिटी, मेंटेनेंस मैकेनिक केमिकल प्लांट और फ ीवर टू होम टेक्रिशियन शामिल है। 17 आईटीआई में छह नए ट्रेडों में 624 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण मिलेगा और 27 क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर नियुक्त होंगे। निदेशालय तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश सुंदरनगर के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सेके्रटरी डा. अभिषेक जैन द्वारा जारी आदेशों के तहत हिमाचल प्रदेश की 17 राजकीय आईटीआई में कुल 6 नए ट्रेडों को शुरू करने के साथ स्टाफ की नियुक्ति को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि आईटीआई रैल नादौन के एक यूनिट में इंटरनेट ऑफ थिंग्स टेक्रिशियन स्मार्ट सिटी ट्रेड 24 सीट्स एवं मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेड दो यूनिट्स 48 सीट्स, आईटीआई रेल पंडोगा के दो यूनिट्स मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेड 48 सीट्स, आईटीआई घुमारवीं में फ ाइबर होम टेक्रिशियन ट्रेड की 24 सीट्स, आईटीआई पालमपुर इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्मार्ट सिटी 24 सीट्स, आईटीआई जुब्बल सोलर तकनीशियन 20 सीट्स, आईटीआई सुंदरनगर लोक निर्माण विभाग सोलर तकनीशियन 20 सीट्स, आईटीआई नाहन मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल दो यूनिट्स 48 सीट्स, आईटीआई ऊना इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्मार्ट सिटी एक यूनिट्स 24 सीट्स, आईटीआई नालागढ़ मेंटेनेंस मैकेनिक केमिकल प्लांट दो यूनिट्स 40 सीट्स, स्टेट ऑफ आट्र्स राजकीय आईटीआई गरनोटा मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल दो यूनिट्स 48 सीट्स, आईटीआई शमशी सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल एक यूनिट्स 20 सीट्स, आईटीआई सुन्नी टेक्नीशियन मेक्राट्रॉनिक्स दो यूनिट्स 48 सीट्स, बीवीजीआईईटी प्रगतिनगर आईटीआई विंग मैकेनिक इलेक्ट्रिकल व्हीकल दो यूनिट्स 48 सीट्स सृजित की गई हैं। एक यूनिट के लिए एक और दो यूनिट के लिए दो क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के पद भी सृजित कर दिए गए हैं। (एचडीएम)

ये होंगे छह नए ट्रेड

सोलर टेक्रिशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्रिशियन मेचट्रॉनिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्मार्ट सिटी, मेंटेनेंस मैकेनिक केमिकल प्लांट और फ ीवर टू होम टेक्रिशियन